खत्म हो रहा आनासागर से जलकुंभी हटाने का ठेका, अब निगम को करनी होगी सफाई

2024-03-26 37

निगम द्वारा पूर्व में जारी टेंडर में किसी ने नहीं दिखाई रुचि

लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद नगर निगम आनासागर झील से जलकुंभी नहीं हटा सका है। मौजूदा ठेकेदार का कार्यकाल गुरुवार को पूरा हो जाएगा।