BJP 6th List : लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 3 उम्मीदवारों का ऐलान हुआ, Rajasthan के दौसा से कन्हैयालाल मीणा BJP के उम्मीदवार बनाए गए, वही करौली धौलपुर से इंदु जाटव को उम्मीदवार बनाए गए, इनर मणिपुर से थौना ओजम बसंत को BJP ने उम्मीदवार बनाया.