Charcha With Manoj Gairola : इलेक्टोरल बॉन्ड पर सियासी घमासान को लेकर News Nation के एडिटर इन चीफ मनोज गरोला के साथ खास बातचीत हुई, इस बातचीत में मनोज गरोला ने कहा, चुनावी बॉन्ड में कॉन्ट्रोवर्सी तब होती जब लोग जैसा सोच रहे थे कि इसमे अंबानी या अडानी का नाम होगा, लेकिन जब ये नाम नहीं आए तो फिर ये कॉन्ट्रोवर्सी बनी नहीं.