एप्पल (Apple) पर अमेरिका के न्याय विभाग (US Department of Justice) और 16 अटर्नी जनरल ने मुकदमा ठोक दिया है. कंपनी पर आरोप है कि उसने आइफोन (iPhone) में ऐप डिस्ट्रिब्यूशन पर अपनी ताकत का इस्तमेाल करके डवेलपर्स को नुकसान पहुंचाया और ग्राहकों को खराब अनुभव दिया. और किन आरोपों का सामना कर रही है कंपनी?