Voting is also patriotism

2024-03-22 3,303

छिंदवाड़ा। स्वीप प्रभारी राकेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय चौरई में यूथ चला बूथ थीम पर मतदाता जागरूकता के लिए संगोष्टी आयोजित की गई। स्वीप प्रभारी राकेश कुमार मालवीय ने कहा कि मतदान करना भी देशभक्ति के समान है।