video जिस ठेले से सीएम ने केले व अंगूर खरीदे, क्या बोला वह ठेला संचालक, देखें वीडियो
2024-03-21 467
फूटला बाजार के असलम ने बताया कि आज मेरे लिए खुशी का बड़ा दिन है। इस दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा। मुख्यमंत्री खुद मेरे ठेले पर आए हैं। इससे बड़ी मेरे लिए और क्या बात होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कोई समस्या है क्या, तो मैंने कहा कोई समस्या नहीं है।