Anil Ambani के आए अच्छे दिन! तीन बैंकों का चुकाया Debt, जानिए कहां से आया पैसा? GoodReturns

2024-03-21 10

भारी कर्ज ने डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) के दिन अब फिरने लगे हैं। उनकी कंपनी का शेयर हर रोज लंबी छलांग लगा रहा है. Reliance Power के शेयर में बीते दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. बुधवार को भी करीब 4% का तगड़ा उछाल आया है..आज गुरुवार को कंपनी का शेयर 25.05 रुपए पर ट्रे़ड कर रहा है. पांच दिन के अंदर कंपनी के शेयर में तकरीबन 20% की तेजी आई है. ये अनिल अंबानी का वही शेयर है जो कि 99% तक टूट गया था. चलिए तेजी के पीछे का कारण जानते हैं.

#anilambani #reliancepower #relianceinfra #mukeshambani #reliance #anilambaninetworth

Videos similaires