वर्ल्‍ड हैप्‍पीनेस डे: दुनिया में कौन-सा देश है सबसे खुशहाल, 143 देशों के बीच भारत का क्‍या है हाल?

2024-03-20 2

वर्ल्‍ड हैप्‍पीनेस डे (World Happiness Day) पर जारी संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भी फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है, जो 7 साल से टॉप पर काबिज है. डेनमार्क और आइसलैंड दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. भारत (India) पिछले साल की तरह 126वें नंबर पर है. अफगानिस्‍तान का हाल सबसे बुरा है. जानिए बाकी देशों का हाल.

Videos similaires