Kashi Masan Holi : Kashi की मसान होली बेहद खास है, यह होली Banaras का एक खास समूह द्वारा मनाया जाता है, मसान होली के दौरान लोग Banaras के श्मशान घाटों में जुटते है और चिता के भस्म से होली मनाते है, इस उत्सव के दौरान, खासतौर पर बाबा विश्वनाथ मंदिर और असी घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं और होली का आनंद लेते हैं.