मृतक व घायल सीकर जिले के श्रीमाधोपुर व खंडेला के है निवासी
2024-03-20
411
कोटा. कोटा ग्रामीण के मोडक़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-52 पर सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही हादसे में कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए। गम्भीर घायलों को झालावाड़ एसआरजी चिकित्सालय रेफर किया है।