MP Weather: प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है, जहां प्रदेश के अनूपपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी और सागर जिले में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि का दौर भी देखने मिला। इसी के साथ मौसम विभाग ने आने वाली 24 घंटे में प्रदेश के 13 जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश की कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जाहिर की है, तो वहीं सिवनी, मंडला, डिंडोरी और छिंदवाड़ा में तेज हवा चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जाहिर की गई है।
~HT.95~