‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, इस कविता को भदभदा विश्राम घाट के कर्ताधर्ताओं ने चरितार्थ किया है। यहां चिता की राख से विश्राम घाट परिसर में 30 हजार स्वेयर फीट जमीन पर 94 प्रजाति के करीब 3200 पौधे लगाकर, डेढ़ साल में हरा-भरा घना जंगल तैयार कर दिया।