सिर पर सिगड़ी रखकर 152 किलोमीटर पैदल चलती हैं महिलाएं

2024-03-16 308

निशान यात्रा में शामिल इन महिलाओं ने बताया कि वे जो भी बाबा श्याम से मांगतीं हैं, वह उन्हें मिलता है। मन्नत पूरी होने पर वे सिर पर सिगड़ी लेकर नाचते-गाते बाबा श्याम के दरबार में पहुंचती हैं और वहां सिगड़ी को अर्पित किया जाता है।