Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, चुनाव का कैंपेन मुद्दा पर आधारित हो, धर्म आधारित भाषण या निजी जीवन को लेकर भाषण को ना करें, अनवैरिफाइड और मिसलिडिंग प्रचार को लेकर हमने एडिटर्स को भी एडवाईजरी जारी की है.