West Bengal News : West Bengal के मेमारी में बस में गायों की तस्करी का खुलासा

2024-03-16 47

West Bengal News : West Bengal के मेमारी में एक लग्जरी बस में गायों को बांध कर ले जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में बस का दरवाजा खुल, जिसके बाद एक गाय उससे बाहर गिर गई, स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा तो बस रुकवाई और अंदर जाकर देखा तो बस में मुसाफिरों की जगह गाय थी.