Super Sixer : Bihar के सुपौल में आग का तांडव

2024-03-14 16

Super Sixer :  Supaul में नेशनल हाईवे 57 के किनारे बने मकानों में आग लग गई, अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, आग की जानकारी मिलके ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, बताया जा रहा है मकानों में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से ये आग लग गई.