Super Sixer : MP के शाजापुर में अवैध खनन रोकने गए अफसरों पर हमला

2024-03-14 8

Super Sixer : MP के शाजापुर में अवैध खनन रोकने गए अफसरों पर हमला हुआ, प्रशासन की गाड़ी पर पथराव किया गया है, अफसरों ने हमले को देखते हुए जब गाड़ी बैक करने की कोशिश की, तो गांव वालों में उन्हे दौड़ा लिया और उनके ऊपर लाठी और पत्थर फेंकने लगे.