Electoral Bond मामले में Supreme Court ने SBI को फटकार लगाई थी. अब जिसके बाद SBI ने सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा election Commission को सौंप दिया है. मामले पर एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में affidavit फाइल किया है. SBI ने कोर्ट को बताया है कि चुनावी बॉन्ड से जुड़ा ब्योरा आयोग को उपलब्ध करा दिया गया है. क्या है इस हलफनामे में और क्या कुछ जानकारी सामने आई है. चलिए जानते हैं.
#sbi #electioncommission #electoralbonds #supremecourt #loksabhaelection2024
~PR.147~ED.148~HT.99~