उन्नाव में पल भर में जिंदगी की भर की कमाई आग में स्वाहा हो गई। देखते देखते मशरूम के फॉर्म में आग की ऊंची लपेट उठने लगी। लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति जलने का अनुमान है।