जापानी बाला लोगों से फर्राटेदार मारवाड़ी में करती है बातचीत, पहनती है घाघरा-ओढ़नी
2024-03-12 3,954
जापान की महिला मेगुमी को मारवाड़ की लोकसंस्कृति से इतना लगाव है कि वह पिछले दस साल से लगातार यहां आती है और यहां महीनों तक रहकर मारवाड़ के खान पान, रीति रिवाज, पहनावें, तीज त्योहार के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।