मंडला. मुख्यालय के किले वार्ड में स्थित वेद व्यास नारायण मंदिर की कहानी अनोखी बताती है, जहां मंडला तो छोड़ो प्रदेश के अनेक जिलों से लोग भगवान शिव के दर्शन करने आ रहे हैं, यहां ऐसी मान्यता है कि कभी कोई भक्त खाली हाथ लौट कर वापस नहीं गया है, यह मंदिर एक आस्था का केंद्र बन गय