बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों से की धोखाधड़ी तो RBI ने सिखाया सबक; BOB वर्ल्ड ऐप पर रेगुलेटर के एक्शन का पूरा मामला

2024-03-12 43

पिछले कुछ वक्त में रेगुलेटर्स (Regulators) ने कुछ बड़े और कड़े फैसले किए हैं जिनकी धूम, धमक और धुआं हर तरफ नजर आया इन्हीं फैसलों पर हम स्पेशल सीरीज लेकर आए हैं. सीरीज के तीसरे एपिसोड में देखिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के मोबाइल ऐप BOB वर्ल्ड (BoB World) की धोखाधड़ी और RBI के एक्शन की पूरी कहानी.

Videos similaires