Ghazipur Bus Accident : 50 बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, डीएम क्या बोलीं ? #Ghazipur #accident
गाजीपुर में सोमवार को 50 बारातियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिर गया। इसमें बस में करंट के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 10 से अधिक घायल हो गए हैं। बिजली मंत्री एके शर्मा ने लापरवाही पाते हुए बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबति कर दिया, एक की सेवा समाप्त का आदेश दिया।