Lakh Take Ki Baat : West Bengal के नथुआ समुदाय ने CAA के लागू होने पर जश्न मनाया, ढोल नगाड़ें बजा कर खुशी जाहिर की. बता दें कि, आज से देशभर में CAA लागू हो गया है, इस कानून के अनुसार जो गैर-मुस्लिम मुस्लिम देशों से प्रताड़ित होकर भारत में 6 साल से अधिक वर्षों से रह रहे है उन्हें भारत नागरिकता प्रदान करेगा, पड़ोसी देशों से विस्थापितों के लिए कागजात की जरुरत नहीं.