Dwarka Expressway Inauguration : PM मोदी का देश को द्वारका एक्सप्रेस-वे की सौगात देने वाले है, इस दौरान PM मोदी 18 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे, Delhi-Gurugaram नेशनल हाइवे शिवमूर्ति पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी PM का स्वागत करेंगे. द्वारका एक्सप्रेस-वे शुरू होने पर Delh-Gurugram हाईवे पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी.