12 फुटा हनुमान मंदिर के महंत की मोहल्लेवासियों ने जताई अपहरण की आशंका
2024-03-10 46
हत्या की भी आशंका जताई बारह फुटा हनुमान मंदिर के महंत रामरट महाराज के लापता होने को लेकर मौहल्लेवासी काफी चितिंत हैं। उन्होंने बाबा की हत्या की आशंका भी जताई है। उनका कहना हैं कि महीना भर हो गया लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।