सदर थाना क्षेत्र के जयपुर कोटा मार्ग पर शनिवार को कामधेनु सर्कल टोंक के पास ट्रेलर बाईक की भिड़त हो गई। हादसे में घायल हुए सीनियर मैनेजर (रिकवरी) की सआदत अस्पताल में मौत हो गई।