कोटा में हैगिंग ब्रिज के पास हादसा : ट्रेलर पलटा, कैबिन में चालक सहित फंसे चार लोगोंं को क्रेन से निकाला

2024-03-08 25

कोटा. आरकेपुरम थाना क्षेत्र में हैंगिंग ब्रिज के पास शुक्रवार तडक़े एक ट्रेलर पलट गया। हादसे में ट्रेलर के कैबिन में सवार चार जने फंस गए, जिन्हें पुलिस ने क्रेन की मदद से कैबिन के गेट खोलकर निकाला। चारों घायलों का नए अस्पताल में उपचार कराया गया है।
आकेपुरम थानाधिकारी

Videos similaires