UPI Transaction: UPI से पैसे भेजने पर कितना लगता है चार्ज? यूजर्स क्यों हो रहे परेशान| GoodReturns

2024-03-07 16

UPI से आज हर कोई वाकिफ है. छोटे से लेकर बड़े ट्रांजेक्शन लोग इसके जरिए चुटकियों में कर देते हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यूपीआई को लेकर एक अलग चर्चा है, जिसमें कहा जा रहा है कि UPI Transaction पर अब यूजर्स से चार्ज वसूला जा सकता है. इसे लेकर एक सर्वे भी किया गया, जिसमें लोगों का डर साफ दिख सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि यूपीआई में कौन से ट्रांजेक्शन पर चार्ज वसूला जाता है.

#upi #transactionfee #rbi #phonepe #gpay #upitransaction
~ED.148~PR.147~

Videos similaires