Nita Ambani ने पहना अरबों का हार? इतनी कीमत में खड़ी हो जाएंगी कई कंपनियां| GoodReturns

2024-03-06 18

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन खत्म हो गए हैं, लेकिन इसकी चर्चाएं अभी भी जारी है। और ऐसा हो भी क्यों न, आखिर ये प्री-वेडिंग फंक्शन इतना भव्य जो था. 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक होमटाउन जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया गया था. तीन दिन के इवेंट में नीता के हर लुक पर सभी की निगाहें टिकी रही. वहीं फंक्शन के आखिरी दिन ‘हस्ताक्षर सेरेमनी’ में तो नीता अंबानी के डायमंड और एमराल्ड नेकपीस की काफी चर्चा रही. चलिए यहां जानते हैं नीता अंबानी के इस नेकलेस की कीमत कितनी है?

#nitambani #ambani #prewedding #anantambani #radhikamerchant
~PR.147~ED.148~GR.124~HT.96~