तीन मकानों से चोर जेवरात व नकदी निकालकर ले गए-video

2024-03-05 320

थाना क्षेत्र के गम्भीरा गांव में सोमवार रात को तीन जनों पालूलाल, नाथीबाई व पूर्व सरपंच निजनाम मीणा के मकानों में चोरी की वारदात हो गई। चोर दो मकानों से जेवरात व एक मकान से नकदी निकाल कर ले गए। वारदात का पता सुबह चला।