नर्मदापुरम रोड पर मेट्रो और बीआरटीएस के बीच उलझा ट्रैफिक दो लाख से अधिक लोग परेशान
2024-03-04 2
भोपाल. नर्मदापुरम रोड पर एंप्री की ओर से बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बीआरटीएस हटाने का काम सोमवार से शुरू हुआ। इसके साथ ही ट्रैफिक की उलझन भी बढ़ गई है। एंप्री से मिसरोद की ओर बीआरटीएस डेडिकेटेड लेन हटाने काम शुरू होने से कटपाइंट ब्लॉक कर दिया है।