कॉल या मैसेज के जरिये साइबर फ्रॉड पर लगाम, सरकार ने लॉन्‍च किया चक्षु, फर्जी कॉल्‍स पर ऐसे होगी कार्रवाई

2024-03-04 65

कॉल या मैसेज के जरिये होने वाले फ्रॉड (Cyber Fraud) को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने संचार साथी पोर्टल (Sanchar Sathi Portal) पर डेटा इंटेलीजेंस प्‍लेटफॉर्म और चक्षु (CHAKSHU) लॉन्‍च कर दिया है. अनचाही और संदेहजनक कॉल्‍स/मैसेज की शिकायत कर सकेंगे. साइबर क्राइम से कनेक्‍शन मिला तो तुरंत नंबर डीएक्टिवेट होगा.

Videos similaires