सैलून में काम करते हुए रायपुर के रितेश ने किया डांस.. अब 'डांस प्लस प्रो' का खिताब जीत रच दिया इतिहास
2024-03-04
20
टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस प्रो' को अपना विनर मिल चुका है। छत्तीसगढ़ के रितेश पाल ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है। रायपुर निवासी रितेश एक सैलून में काम करता था।