राशन के तौल में अब नहीं होगा झोल, ई-तराजू रोकेगा गड़बड़ी-video
2024-03-04
6
उचित मूल्य की दुकान पर अब डीलर उपभोक्ता के हक पर डाका नहीं डाल सकेंगे। या यू कहें तो तौल में अब झोल नहीं हो सकेगा। प्रदेश की सभी राशन की दुकानों पर पॉश मशीन के साथ ई-तराजू गड़बड़ी पर अंकुश लगाएगा।