मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों की आउटपरफॉर्मेंस के बीच, निवेश बढ़ाएं या संभलकर चलें? अभय अग्रवाल से जानें निवेश की स्ट्रैटेजी

2024-03-04 10

अप्रैल 2023 से मिडकैप-स्मॉलकैप (midcap-smallcap) शेयरों की कमाल की परफॉर्मेंस के बाद, निवेशकों के मन में सवाल आता है कि इस सेगमेंट में तेजी आगे भी जारी रहेगी या फिर अब संभलकर चलने की जरूरत है? सेगमेंट में निवेश से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानिए Piper Serica के फाउंडर अभय अग्रवाल (Abhay Agarwal) से.