PM Narendra Modi का Tejashwi Yadav के साथ Lalu Yadav और Rabri Devi पर हमला? | NDA | वनइंडिया हिंदी

2024-03-02 454

PM Narendra Modi: पीएम मोदी (PM Modi) आज बिहार के दौरे (Modi Bihar Visit) पर हैं. जहां उन्होंने परिवारवाद (Pariwarvad) पर जमकर हमला बोला है. हालांकि इस हमले के दौरान उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है. लेकिन उनकी स्पीच में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. उसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने एक ही झटके में तेजस्वी यादव, (Tejashwi Yadav) लालू यादव (Lalu Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) पर जोरदार हमला बोला है. चलिए सुनते हैं पीएम मोदी ने बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में लालू की लालटेन बुझाने की कैसी कोशिश की है.

#TejashwiYadav #PMNarendraModi #NitishKumar #PMModiBiharVisit #LaluYadav #RabriDevi #PMNarendraModiAttacksonTejashwiYadav #PMModiAttacksonLaluYadav #PMModiAttacksonRabriDevi #BiharPolitics #BiharNews #PMNarendraModiNews #PMModiNews #PMNarendraModiAurangabadVisit
~PR.87~ED.108~HT.95~