बाइक शोरू संचालक को चेतावनी, सडक़ पर रखी केबिन व सामान किया जब्त
2024-03-01
7
नगर परिषद ने शुक्रवार को शहर के बाजार में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। इसे अभियान का रूप दिया जाएगा। पहले दिन छावनी से बस स्टैंड के बीच कार्रवाई की गई। इसके अलावा अन्य इलाकों में पॉलीथिन पर कार्रवाई की गई।