DDA Action Rat-Hole Minors: दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से कथित अवैध निर्माण मामले में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ रैट होल माइनर्स ने आवाज उठाई है। दरअसल, प्रधिकरण ने उन रैट माइनर्स के घरों को भी ढहाया है, जिन्होंने संगम विहार इलाके में बिना डीडीए के अनुमति के निर्माण किया था। एक्शन के जद में रैड माइनर वकील हसन का भी घर आ गया है। उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि बहुत बुरी स्थिति में हैं। वकील हसन ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उनके घर को ध्वस्त किया गया उन्हें डीडीए अधिकारी मांगे जाने पर विध्वंस के संबंध में कागजात नहीं दिखा सके।
~HT.95~