दुबई के "द ब्रिस्टल होटल" में 5वें ग्लोबल बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड्स में सकरनी ने अपनी मज़बूत उपस्थिति दी। इस ग्रैंड इवेंट में विश्व भर से नामीगिरामी हस्तियां गेस्ट के रूप में शामिल हुईं। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपनी "नंबर 1 पहचान" बनाने के लिए सकरनी चेयरमैन डॉ. अशोक गुप्ता जी को "ग्लोबल बिजनेस आइकन अवॉर्ड्स" से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. कबीर के.वी (बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स, नब्द अल अमीरात), गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री अंकुर अग्रवाल, स्पेशल गेस्ट डॉ. खालिद-अल-बलूशी (चेयरमैन, नब्ध अल अमीरात), ऑर्गेनाइजर-NNS मीडिया ग्रुप के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश गुप्ता और डायरेक्टर श्री अक्षय गुप्ता शामिल हुए।