खाटू श्याम जी का फाल्गुनी मेला नजदीक आने के साथ ही निशान पद यात्राएं शुरू
2024-02-29 101
सीकर। खाटू श्याम जी का फाल्गुनी मेला नजदीक आने के साथ ही निशान पद यात्राएं शुरू हो गई है। गुरुवार को शहर के परशुराम भवन से श्याम पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई खाटू श्याम जी पहुंचेगी।