कोटा, रावतभाटा, सिंगोली होते हुए नीमच चलेगी छुक-छुक

2024-02-28 152

कोटा. रेल मंत्रालय ने कोटा से नीमच को रेल लाइन से जोड़ने के लिए 201.30 किलोमीटर नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे को हरी झंडी दे दी हैं। रेल मंत्रालय की ओर से सर्वे के लिए 5.03 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया है।