ADA removed Encroachment in hathikhera Ajmer

2024-02-28 30

अजमेर विकास प्रा​धिकरण के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते ने ग्राम हाथीखेड़ा में एडीए की स्वामित्व वाली करीब 5000 वर्गगज भूमि को बुधवार को अतिक्रमण मुक्त कराया। पहाड़ी की तलहटी से बह कर आने वाले पानी का बहाव क्षेत्र जो गांव की पुलिया को पार करते हुए बांडी नदी से मिलता था।