RBI ne Paytm Payments Bank के बाद एक बार फिर से बैंकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. अबकी बार आरबीआई की गाज तीन बैंकों पर गिरी है. इनमें देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (State Bank of India), केनरा बैंक (Canara Bank) और सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) शामिल हैं. इन बैंकों पर अलग अलग रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के चलते लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
#rbi #sbi #rbiaction #banks
~HT.99~PR.147~ED.148~