पिता शादी करवाना चाहते थे लेकिन रेश्मा पढ़ना चाहती थीं, इसलिए छोड़ दिया घर, बनीं ई-रिक्शा चालक

2024-02-28 0

विंध्य फ़र्स्ट में आज कहानी है एक ऐसी लड़की की जो लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा बन सकती है. रेश्मा रीवा ज़िले में कई ऑटो चालक के बीच अकेली महिला ई-रिक्शा चालक हैं. दरअसल रेश्मा भी दूसरी लड़कियों की तरह पढ़ना-लिखना चाहती थीं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते पिता उनकी शादी करवाना चाहते थे. तब रेश्मा ने फ़ैसला किया कि वो अपने दमपर पढ़ाई पूरी करेंगी. जब कई महीने चक्कर लगाने के बाद रेश्मा को नौकरी नहीं मिली तो वो ई-रिक्शा चलाने लगीं. ग़ुस्से में घर छोड़कर निकली रेश्मा रिक्शा चलाकर न केवल अपनी रोज़ी-रोटी चलाती हैं बल्कि अपनी पढ़ाई भी कर रही हैं

Videos similaires