तहसील कार्यालय पीपलू का भवन अत्यंत जर्जर हो गया है। भवन की छतों, कक्षों में आए दिन प्लास्टर गिर रहा है। भवन में जगह-जगह सीपेज आ रहा है। छत से प्लास्टर गिरने के कारण हमेशा यहां काम कर रहे कर्मचारियों पर खतरे की आशंका बनी रहती है।