Pakistani Women Arabic Print Dress: महिला के खिलाफ सर तन से जुदा के नारे क्यों लगे? | वनइंडिया हिंदी

2024-02-26 31

Pakistani Women Arabic Print Dress Ish Ninda: क्या किसी का पहनावा उसके लिए जान की आफत बन सकता है... और क्या कोई लिपी या लिखावट किसी के लिए जान का संकट खड़ा कर सकती है। ये दो सवाल आपको थोड़े अटपटे, अजीब और बेतुके ज़रूर लगे होंगे। लगना भी चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा कहीं होता है, तो उसे मानवीय तो कतई नहीं कहा जाएगा। कुछ इसी तरह की घटना पाकिस्तान (Pakistan) में हुई है। जहां एक महिला की जान उसके पहनावे की वजह से खतरे में आ गए। एक बड़ी भीड़ ने उसे घेर लिया और बस उसका काम तमाम होने ही वाला था, कि मसीहा बनकर एक महिला पुलिस (Pak Lady Police Officer) अधिकारी बीच में जा पहुंची। दरअसल हुआ कुछ यूं, कि पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में एक महिला रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गई थी। उसने जो अटायर पहना हुआ था, उस पर अरबी भाषा में कुछ प्रिंट किया हुआ था (Pak Women Arabic Print Dress)। अब अपनी तरफ से तो उसने मॉर्डन ड्रेस पहनी हुई थी, लेकिन रेस्टोरेंट में बैठे को कट्टरपंथियों को इस बात से आपत्ति हुई और उन्होंने महिला से उसके पहनावे के बारे में पूछना शुरु कर दिया। बातों-बातों में बात इतनी बढ़ गई, कि रेस्टोरेंट में कुछ लोग महिला के विरोध में ईश निंदा (Ish Ninda) का आरोप लगाते हुए, एकजुट हो गए और देखते ही देखते विरोध करने वालों की भीड़ बाहर रोड तक जमा हो गई।

#PakistaniWomen #IshNinda #PakWomenIshNinda #PakistaniWomenArabicPrintDress #Blasphemy #BlasphemyInPakistan #ArabicPrintDress #Pakistan #PakistanPolice #PunjabPolice #oneindiahindi
~PR.84~ED.106~