Super Sixer : भारतीय सेना और जापानी सेना के संयुक्त अभ्यास की शुरुआत

2024-02-26 12

Super Sixer : Rajasthan में भारतीय सेना और जापान की फोर्सेस का संयुक्त अभ्यास देखने को मिला, भारतीय सेना और जापानी ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्सेंस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्म गार्जियन का 5वां संस्करण का आगाज हुआ, इस अभ्यास में दोनों देशों के 40-40 जवान शामिल हुए.