पीएम मोदी की समुद्र में डुबकी का Video आया सामने, ध्यान करते आए नजर
2024-02-26 14
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने देश के सबसे बड़े केबल बेस्ड ब्रिज, 'सुदर्शन सेतू' का उद्घाटन किया। यह पुल ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका को जोड़ता है और इसकी लम्बाई लगभग 2.32 किमी है।