PM Modi Live : भारत मंडपम में आयोजित ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट में शामिल हुए PM नरेंद्र मोदी

2024-02-26 90

PM Modi Live : PM नरेंद्र मोदी ने 'भारत टेक्स 2024' का उद्घाटन किया. इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का ये आयोजन अपने आप में बहुत खास है, खास इसलिए क्योंकि ये एक साथ भारत के दो सबसे बड़े प्रदर्शनी केंद्रों भारत मंडपम और यशोभूमि में एक साथ हो रहा है. आज का ये आयोजन सिर्फ एक टेक्सटाइल एक्सपो भर नहीं है. इस आयोजन के एक सूत्र से कई चीजें जुड़ी हुई हैं. भारत टेक्स का ये सूत्र भारत के गौरवशाली इतिहास को आज की प्रतिभा से जोड़ रहा है. भारत टेक्स का ये सूत्र टेक्नोलॉजी को traditions के संग पिरो रहा है.